नीमच | नगर पालिका परिषद नीमच की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा एवं आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी व नवरात्रि पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका की स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए!वहीं दूसरी तरफ नपा सीएमओ बामनिया के निर्देश पर शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाने की कार्यवाही के तहत शनिवार को 16 निराश्रित पशुओं को चैनपुरा गौशाला भिजवाया गया! स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में सीएमओ बामनिया ने 50 दिवस से अधिक वाली सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करने के साथ ही शहर में पर्याप्त साफ सफाई रखने, मच्छर रोधी दवाई का छिड़काव करवाने तथा गणेश चतुर्थी व नवरात्रि पर प्रतिमा स्थापना वाले स्थलों पर समुचित सफाई व्यवस्था करवाने व चूने की लाइनिंग करने सहित स्वच्छता संबंधी प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए! बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक भेरूलाल अहीर,भारत सिंह भारद्वाज, गोपाल नरवाले, अविनाश घेघट व महेंद्र गौडाल उपस्थित थे! सीएमओ बामनिया ने बताया कि यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुवे शहर की सड़कों एवं चौराहा पर विचरण करने वाले निराश्रीत पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा हैं । निकाय द्वारा दिनांक 23-08-2025 को शहर के मूलचन्द्र मार्ग एवं अम्बेडकर मार्ग से पकड़े गए16निराश्रीत पशुओं को चैनपुरा गौशाला मे छोड़ने का कार्य किया गया। यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।