KHABAR : अफीम तस्कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, 31 किलो अवैध अफीम के साथ धराया था आरोपी, कार मालिक की तलाश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 15, 2023, 7:02 pm Technology

मंदसौर के नारायणगढ़ पुलिस ने 13 अप्रैल की रात कार से 31 किलो अफीम बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की कोर्ट में पेश किया जह से पुलिस को 7 दिन का रिमांड मिली है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी से इतनी बड़ी मात्रा में अफीम के स्त्रोत और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी। यह था मामला नारायणगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के झार्डा बूढ़ा रोड बालाजी मंदिर के सामने शुक्रवार की रात को खेजड़ी फंटे पर स्विफ्ट कार MP44 CA3998 को रोककर तलाशी के दौरान कार में राखी प्लास्टिक थैलियों में 31 किलो अफीम बरामद की थी। मौके से मुंडला ( नीमच ) निवासी श्यामसिंह 41 वर्ष पिता भंवरसिंह सौंधिया को गिरफ्त्तार किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कार मालिक विनोद सिंह पिता सरदारसिंह निवासी भंवरासा (नीमच ) के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया था। कार मालिक और मुख्य आरोपी दोनों आपस में मामा भांजे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });