नीमच | नीमच कृषि मंडी में आज चुन्नीलाल चंपालाल एंड कंपनी के मुनीम की एक्टिवा की डिक्की से दो लाख रुपए नकद गायब,बैंक से पैसे लेकर आया था मुनीम, मंडी ऑफिस के बाहर खड़ी थी एक्टिवा, चाय पीने और काम से ऑफिस जाने के दौरान हुई वारदात, सूचना मिलते ही व्यापारियों में मचा हड़कंप, मंडी में जुटी भीड़, पुलिस मौके पर, छानबीन जारी