नीमच | मॉडल स्कूल नीमच में उमंग कार्यक्रम अंतर्गत 12 सितम्बर को उमंग दिवस एक उत्सव के रूप में पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं. राजेश पाटीदार उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग, डॉ. बी.एल. सिसोदिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश मालवीय ने विद्यालय में उमंग कार्नर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर स्टेट मास्टर ट्रेनर शरद गेहलोत भी उपस्थित थे । विद्यालय के प्राचार्य प्रलय कुमार उपाध्याय ने बताया है कि स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अभिनव योजना है जो विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से लागू की गई । जिले के सभी 119 हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में उमंग दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । उमंग दिवस की गतिविधियां सरस्वती वंदना एवं उमंग गीत से प्रारंभ की गई । विद्यार्थियों द्वारा जीवन कौशल आधारित गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक परिवर्तन लाने के कौशलो का प्रदर्शन किया । जीवन कौशल से संबंधित एक क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उपसंचालक डॉ. राजेश पाटीदार ने महापुरूषो के जीवन के उदाहरण देकर उनके पद चिन्हो पर चलने के लिए प्रेरित किया । पाटीदार ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए परिश्रम करे । यदि किसी कार्य में असफलता प्राप्त होती है तो सफलता प्राप्त होने तक प्रयास करते रहे । नोडल अधिकारी दिनेश मालवीय ने भी बच्चों को स्वस्थ्य रहने के उपाय बताए। कार्यक्रम में पूर्णिमा अग्रवाल, रिवा पोरवाल, सीमा पाटीदार, निशा रावत, नेहा ओझा, सुरेश शर्मा, अमित विलोनिया, योगराज यादव, महेन्द्र कुमार, प्रवीण दुबे, शायना पठान आदि शिक्षक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अरूण सोलंकी एवं आभार मनोज शर्मा ने माना ।