नीमच | रतनगढ़ थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जाट क्षेत्र मे भैंस चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने का मामला सामने आया हैl गुरुवार देर शाम ग्रामीणों ने भैंस चोरी के मामले मे जाट के दो लोगों को पकड़ाl कॉफी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणl जाट पुलिस पहुंची माके पर हालात बिगड़ते देख रतनगढ़ थाने व डिकेन चौकी से बुलाई पुलिस टीम l देर रात दोनों चोरों को पुलिस द्वारा रतनगढ़ थाने पर लाया गयाl विस्तृत जानकारी के अनुसार भैंस मालिक प्रकाश चंद्र पिता कन्हैया लाल भाट ने बताया कि रोज की तरह में अपने बाड़े से दिनांक 08/09/2025 को मे दोनों भैसों को छोड़कर अन्य दूसरी भैंसों को छोड़ रहा था तब तक दोनों भैसे आगे निकल गईl तब से मैं आसपास के गावों व जंगलों में काफ़ी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली l वही प्रकाश भाट ने बताया की दिनांक 12/ 09/ 2025 को रात 8:30 बजे करीबन मैं और मेरा भाई वह मेरा भतीजा खेतों की तरफ भैसों खोजने के लिए जा रहेl तभी गांव के ही दो लोग ऊकार लाल पिता मोहनलाल कुमावत व दिनेश पिता देवीलाल धाकड़ भैसों को पैदल पैदल दूसरी जगह ले जा रहे थे l व हमें देखकर दोनों व्यक्ति वहां से भाग गए जिसकी रिपोर्ट हमने रतनगढ़ थाने पर दी है l वही रतनगढ़ पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता ( बी एन एस ) 2023 के तहत धारा 303 ( 2) मैं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए