बीमार मजदूर को पहुंचाई आर्थिक सहायता मदद की गुहार जागो रावतभाटा फिटनेस क्लब के अध्यक्ष एवं समाजसेवी बालकिशन गुलाटी ने जानकारी देकर बताया कि बाजार क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में रहने वाला सुरेश हरिजन काफी दिन से बीमार चल रहा था बालकिशन गुलाटी उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए उनके शरीर की जांच करवाई जिसमें उनके शरीर के अंदर हीमोग्लोबिन सिर्फ 4 पॉइंट रह गया है शरीर भी काफी कमजोर हो गया है जिसकी वजह से वह मजदूरी भी नहीं कर पा रहा है उसके घर में सिर्फ उसकी बुजुर्ग मां है और उसके घर में उसके अलावा कोई कमाने वाला भी नहीं है उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से उसने राशन सामग्री और फल फ्रूट दवा के लिए मदद की गुहार लगाई उसकी स्थिति जानकर मौके पर पहुंचकर राशन सामग्री और फ्रूट दिलवाए गए कुछ दिन बाद मरीज को कोटा अस्पताल पहुंचना है और उसका इलाज शुरू करवाना है कोई भी उसकी मदद करना चाहे तो कर सकता है उसके घर पहुंच कर मदद करने वालों में समाजसेवी बालकिशन गुलाटी पुनीत ढींगरा चेतन सिंह सांखला इसरार खान आदि लोग शामिल रहे