KHABAR : चोरो ने मोबाइल छीनकर बंधक बनाकर की चोरी दो मकानों को बनाया निशाना, डायल 112 समय पर क्यों नहीं पहुंची जांच का विषय, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP44 NEWS September 14, 2025, 1:33 pm Technology

रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के कांडरवासा गांव में शनिवार रात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया। श्यामलाल गंगाराम गोयल के घर में घुसे चोरों ने पहले परिवार के सदस्यों को मोबाइल लेकर अलग-अलग कमरों में बंद किया। वारदात के बाद मोबाइल लौटाते हुए कहा कि "किसी को बताना मत, हम नीचे खड़े हैं।" चोरी की घटना रात 3 से 4.30 बजे के बीच हुई। चोर पीछे खेत के रास्ते से सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े और फिर घर में घुसे। सबसे पहले बच्चों को बंधक बनाया, फिर श्यामलाल और उनकी पत्नी को धमकाकर बंद कर दिया। चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारी और लोहे की पेटियों से जेवर और नकदी चुरा ली। चोरी गए सामान में सोने के टॉप्स, चांदी की पायल और करीब 65 हजार रुपए नकद शामिल है। 25 से 26 साल की उम्र श्यामलाल ने नामली थाने में चोरी का आवेदन दिया है। बताया कि मै व पत्नी दोनों घर पर सो रहे थे। तभी घर के पीछे की तरफ से आवाज आई। हम दोनों ने उठकर पीछे की तरफ गए। देखा की मेरे मकान के ऊपर टावर का दरवाजा टूटा है। तभी 5 लोग दिखाए दिए। सभी की उम्र करीब 25 से 26 साल की होगी। मुझे व मेरी पत्नी को उनमें से एक लड़के ने बोला की आंटी जी एक तरफ खड़े हो जाओ चिल्लाओ मत हम आपको कुछ नहीं कहेंगे। हमे हमारा काम करने दो। उसके बाद घर पर रखी पलंग पेटी व एक छोटी अलमारी, तीन लोहे की पेटियों को उठाकर वह घर की छत पर ले गए। सभी सामान को तोडफ़ोड़ कर, अलमारी में रखी मेरी मां के कान के सोने के टॉप्स व बेटी के टॉप्स व उसकी पाएजब चांदी की जिसकी कीमत व वजन का वर्तमान में अंदाजा नहीं है। घर खर्च के लिए रखे करीब 65 हजार रुपए आदि सामान चुराकर ले गए। चोरी की दूसरी घटना 100 मीटर दूर उमेंद्रराम चंद्रावत के मकान में हुई। यहां उमेंद्रराम चंद्रावत के बेटे अनिल रविवार सुबह उठे तो उन्हें अपने घर के दरवाजे खुले दिखे। दो कमरों में घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त दिखा। चोर इनके यहां से सोने की अंगूठी व अन्य सामान चोरी कर ले गए है। समय पर नहीं पहुंची 112 डायल श्यामलाल के भाई दिनेश ने बताया कि चोरी होने के बाद रात में चोरों ने वापस मोबाइल देकर चले गए। कहां किसी तो बताना मत हम यहीं बाहर खड़े हैं। इसके कुछ देर बाद भैया ने मुझे जानकारी दी। रात में करीब 4 बजकर 11 मिनट पर डायल 112 को कॉल किया। उन्हें बताया कि थाने से 5 किमी दूर गांव में चोरी की घटना हुई। वहां से कहा गया कि गाड़ी रवाना कर दी है। लेकिन सुबह तक नहीं आई। इस बीच हमने डायल 112 पर भी कॉल किया। उस पर भी कहा कि आपकी शिकायत पूर्व से दर्ज है। गाड़ी निकल गई है। सुबह 8 बजे तक कोई नहीं आया। इसके बाद गांव के सरपंच संजय पांचाल समेत ग्रामीण नामली थाने पर पहुंच सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा थाने जाकर चोरी की सूचना के बाद नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग की। लेकिन चोरों को कोई पता नहीं चला। एएसपी गांव पहुंचे बंधक बनाकर चोरी की सूचना पर दोपहर 12 बजे एएसपी राकेश खाखा भी गांव में पहुंचे। जहां चोरी हुई है उन घरों को देखा। ग्रामीणों से बातचीत की। एएसपी ने बताया बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। चार टीम बनाई- एसपी एसपी अमित कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि चोरों की तलाश के लिए चार टीम बनाई है। मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेसिंक टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को भेजा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। डायल 112 समय पर क्यों नहीं पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द पकड़ लेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });