नीमच। नीमच की बेटी लक्की चान्दना, सुपुत्री स्व. दिनेश जी चान्दना ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व के दम पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज इंडिया डैजल क्वीन राजस्थान 2025 का खिताब जीतकर नीमच और कोटा का नाम रोशन किया है। यह ग्रैंड फिनाले 6 सितंबर को लखनऊ के होटल द सेंटरम में आयोजित हुआ। वीनस फिल्म एंड इवेंट्स एवं ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस आयोजन में देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर और शो डायरेक्टर मौसमी चटर्जी ने बताया कि इवेंट में तीन कैटेगरी में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में मशहूर मॉडल एवं एक्ट्रेस सरोज चौधरी, डॉ. अश्विनी भटनागर, वीनस मिस इंडिया 2025 प्रिया तिवारी और मिस सेंट्रल इंडिया उन्नति देसाई शामिल रहीं। इस प्रतियोगिता में लक्की चान्दना ने न सिर्फ मिसेज कैटेगरी क्लासिक स्टेट विनर राजस्थान का ताज अपने नाम किया, बल्कि बेस्ट रैम्प वॉक और बेस्ट ग्लैमर के खिताब भी जीते। निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से उन्हें विजेता घोषित किया। लक्की चान्दना मूल रूप से नीमच की निवासी हैं। वे नगरपालिका नीमच में राजस्व अधिकारी रहे स्व. दिनेश जी चान्दना की सुपुत्री और नीमच जिला प्रेस क्लब सचिव मनीष चान्दना की भतीजी हैं। वर्तमान में वे कोटा (राजस्थान) में रहती हैं और एसबीआई मैनेजर मनोज दायमा की धर्मपत्नी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर नीमच और कोटा में खुशी का माहौल है। परिवार, रिश्तेदार, मित्रों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं। अपनी सफलता पर लक्की चान्दना ने कहा— "यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग का परिणाम है। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की है जो बड़े सपने देखने का साहस करती हैं।"