*KHABAR : हरित नीमच अभियान में सहभागी बने नपाध्यक्ष चोपड़ा ने लायंस चौराहा सर्किल पर किया पौधारोपण, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS September 13, 2025, 6:09 pm Technology

नीमच | नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में अमृत हरित योजना के तहत शहर में प्रारंभ किए गए हरित नीमच अभियान के अंतर्गत शनिवार 13 सितंबर को वार्ड क्रमांक 34 स्थित लायंस चौराहे पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयो‍जन किया गया । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने सीआरपी रोड पर रविंद्र नाथ टैगोर सर्कल सहित अन्य स्थानों पर समाजसेवी संतोष चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, वासुदेव जी गर्ग, पार्षद शारदा दीपक पाटनी एवं वार्ड वासियों के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित जनों ने पेड़ लगाना धर्म हमारा इसे बचाना कर्म हमारा जेसे नारे लगाकर क्षेत्र वासियों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया! इस अवसर पर 80 वर्षीय वृद्धा शारदा बंसल के हाथों एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी करवाया गया! इस अवसर पर नपा अध्यक्ष चोपड़ा ने कहां की हमारे द्वारा हरित नीमच अभियान के तहत शहर में विभिन्न स्थानों, सर्किल एवं वाटिकाओं में पौधारोपण कर शहर को हरा भरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है! शहर के नागरिक भी हरित नीमच अभियान के तहत पौधारोपण कर शहर को हरियाली युक्त बनाने में सहयोग प्रदान करे!इस अवसर पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों ने पौधों की देखभाल एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया! कार्यक्रम के दौरान चोपड़ा व उपस्थितजनों ने लायंस चौराहा स्थित टैगोर सर्कल तथा त्रिकोण वाले सर्किल पर चंपा, टिकॉन प्रजाति के पौधों का रोपण किया तथा पाम के जो पौधे डिवाइडर पर सूख चुके थे उनकी जगह नए पौधे लगाए! कार्यक्रम में एनयुएलएम प्रभारी प्रवीण आर्य, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, राजस्व उप निरीक्षक सिंदल, पार्षद प्रतिनिधि विनीत पाटनी, दीपक बंसल,फंटा चौधरी, संजय डांगी,सुशील गोयल, संश्रय शर्मा, सुनीता बंसल, चंदू शर्मा, अशोक लड्ढा, कमलेश वर्मा, मोनू सलूजा, शांतिलाल जैन, सतपाल छाबड़ा, संजय बंसल,बगीचा शाखा के जुनैद पठान सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });