*KHABAR : मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वी.सी.के माध्‍यम से की सेवा पखवाडा अभियान की तैयारियों की समीक्षा , पढ़े MP44 की खबर*

MP 44 NEWS September 13, 2025, 11:46 am Technology

नीमच | मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार की शाम को गांधी सागर से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए 17 सितम्‍बर से प्रदेश में प्रारंभ हो रहे सेवा पखवाडा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्‍यक निर्देश भी दिए। मुख्‍यमंत्री ने 17 सितम्‍बर को सेवा पखवाडा के शुभारंभ अवसर पर सभी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में स्‍वास्‍थ शिविर एवं रक्‍तदान शिविरों का प्रभावी एवं सुव्‍यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी लाड़ली बहनों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर, उनका डाटाबेस तैयार करने के भी निर्देश दिए। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने सभी जिलों को निर्देश दिए, कि प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान एवं अफलन का सर्वे करवाकर, प्रभावित किसानों को अविलंब राहत राशि प्रदान की जाए। उन्‍होने कहा, कि आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उप मुख्‍यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने रीवा से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित गतिविधियों, कार्यक्रमों के बारे में विस्‍तार से बताया। मुख्‍य सचिव अनुराग जैन ने सेवा पखवाड़े के तहत प्रदेश में आयोजित की जा रही गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्‍तार से जानकारी दी। नीमच में एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एडीएम बी.एस.कलेश, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे, मयूरी जोक व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });