KHABAR : रतलाम में IPL मैच पर सट्‌टा लगाते हुए 4 गिरफ्तार, औद्योगिक थाना क्षेत्र में 1, माणक चौक थाना पुलिस ने भी 3 को पकड़ा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 18, 2023, 5:54 pm Technology

रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी कर रहे युवक को पकड़ा है। आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मैच पर हार और जीत का दांव लगा रहा था। पुलिस ने सखी मार्केट के पास स्थित परिसर से जयपुर निवासी आशीष कंवर को आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते रंगे हाथ पकड़ा है। औद्योगिक थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आईपीएल की ऑनलाइन सट्टेबाजी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। माणक चौक थाना पुलिस ने भी सट्टा पर्ची के साथ पकड़े 3 सट्टेबाज सट्टेबाजी के लिए बदनाम माणक चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर सट्टा पर्ची के साथ अलग-अलग जगहों से 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। मारुति थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कसारा बाजार से गिरधारी निनामा को 2 हजार नगद और सट्टा पर्ची के साथ, कसारा बाजार क्षेत्र से दीपक कसेरा को 3500 नगद और सट्टा पर्ची के साथ एवं बाबूलाल मईड़ा को 1500 रुपए नगद और सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इन थानों के निरीक्षण के दौरान सट्टेबाजों और अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सट्टेबाजी और अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई देखने को मिल रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });