मंदसौर की शहर कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात करता था। मामले का खुलासा एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
एसपी सुजानिया ने बताया की दिनांक 13 मार्च को शहर के आदिनाथ विहार में बुजुर्ग महिला जयवंती पति अशोक कुमार जैन उम्र 61 साल निवासी मयुर कालोनी मन्दसौर मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। इसी दौरान मुंह पर काला कपड़ा बंधे एक युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींची और फिर भाग गया।
सूचना पर कोतवाली टीआई अमित सोनी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू की। इस दौरान करीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड खंगाला गया। इसमें आरोपी का हुलिया नजर आ गया।
अय्याशी के शौक पूरे करने के लिए करता था वारदात
मामले में पुलिस ने आरोपी नटवर बागरी पिता कन्हैयालाल बागरी (33) निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन को भी बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी में बताया कि वह शराब के नशे और अय्याशी करने का आदि है। पहले वह शहर में मजदूरी का काम करता था लिहाजा वह शहर की गलियों से अच्छी तरह वाकिफ था।
घटना वाले दिन वह मौज मस्ती करने गांव से शहर आया था। घूमते-घूमते वह आदिनाथ विहार पहुंचा, जहां उसे बुजुर्ग महिला दिखी जिसने गले में सोने की चेन पहनी थी। उसने बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद बस में बैठकर गांव चला गया। इसके बाद वह दो बार चेन बेचने शहर आया लेकिन बिना बिल के चैन को किसी ने नहीं खरीदा।
ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी
वारदात के बाद आरोपी अपने गांव चला गया था। इधर, पुलिस ने लूट की वारदात दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर नेहरू बस स्टैंड तक करीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले इसमें आरोपी यात्री बस में बैठकर जाते दिखा था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी दोबारा चैन बेचने शहर आया इसी दौरान पुलिस ने उस दबोच लिया।