KHABAR : जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल बरामद, चेकिंग अभियान चलाकर बाइक सवार को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 26, 2023, 6:17 pm Technology

मंदसौर की नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बाइक सवार आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नारायणगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने बंड पिपलिया फंटे के निकट मनासा पिपलियामंडी रोड बालाजी मंदिर के सामने घेराबंदी कर बाइक सवार युवक को रोककर उनकी तलाशी लेना शुरू किया। इसी दौरान एक युवक के कब्जे से देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस मिले। युवक ने अपना नाम राकेश पिता अशोक भाटी (22) निवासी बोरखेड़ी थाना मल्हारगढ़ बताया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अवैध हथियार कहां से लेकर आया था और इसका क्या करने वाला था पुलिस की पूछताछ कर रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });