KHABAR : नकली नोट जमा करवाने बैंक पहुंचा स्पा सेंटर का संचालक, ब्रांच मैनेजर ने कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी, मामला दर्ज, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 26, 2023, 6:22 pm Technology

मंदसौर में स्टेशन रोड स्थित यस बैंक में नकली नोट जमा कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में यस बैंक के ब्रांच मैनेजर रवि पिता जगन्नाथ मेवाड़ा ने शहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शहर कोतवाली के थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शहर में न्यू बुद्धा स्पा सेंटर के संचालक शुभम पिता हुकम चंद सोनी निवासी रतलाम ने यस बैंक की स्टेशन रोड स्थित ब्रांच में रुपए जमा करवाए थे। मशीन में जांच के दौरान पांच सौ रूपए के 6 नकली नोट मिले। इसके बाद ब्रांच मैनेजर रवि मेवाड़ा ने शहर कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना दी। मामले में न्यू बुद्ध स्पा सेंटर के संचालक शुभम सोनी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रुपयों की गड्डी के बीच 4 नोट से अधिक नकली नोट निकलने पर पुलिस को सूचना देनी होती है। इसी के तहत ब्रांच मैनेजर ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामले में कोतवाली पुलिस जांच कर रही है कि स्पा सेंटर संचालक के पास नकली नोट कहां से आए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });