KHABAR : अवैध शराब के विरूद्ध जीरन पुलिस कि कार्यवाही, 03 प्रकरण दर्ज 2500 लीटर लहान नप्ट किया गया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 26, 2023, 7:36 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, सुन्दररिह कनेश एवं नपुअ महोदय फुलसिह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में जीरन पुलिस के द्वारा ,धामनिया जागीर,पठारीया,चैनपुरा के जंगल से अवैध शराब बनाने हेतू उपयोग में लाये गये महुए का करीबन 2500 लीटर लहान नष्ट किया गया एवं. 03 प्रकरण दर्ज कर कुल अवैध 11 लिटर कच्ची शराव जप्त कि गई । किमती 1100 रूपये | उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी, उ.नि परमान्द गिरवाल, उनि चैनसिह सोलकी स.उ.नि सुरेश चन्द्र सोनी प्रआर. रामप्रसाद शर्मा, आर, भोजराज सिह, आर.अजीज खान ,सैनिक तक्षराज सिह, सैनिक गोपाल चंदाना का सराहनीय योगदान रहा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });