पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने व अपराधो का निराकरण करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा यषस्वी षिंदे के कुषल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा विगत दिनो आंत्रीमाता में हुई आत्महत्या की घटना में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। संक्षिप्त घटनाक्रम - दिनांक 15.04.2023 को ग्राम प्रतापपुरा बस स्टेण्ड पर रवि उर्फ डालचंद पिता शंभुलाल धोबी नि0 आंत्रीमाता द्वारा में अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर मर्ग कायम कर जॉच के दौरान आये तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर मृतक के साला आरोपी विषाल पिता नाथुलाल धोबी उम्र 26 साल नि0 लुहारी थाना ओधोगिक क्षैत्र जावरा द्वारा मृतक से साडे पांच लाख रूपये उधार लेने एवं मृतक द्वारा मांगने पर रूपये वापीस न करने व मृतक के साथ मारपीट करने से प्रताडित होकर आत्महत्या करना ज्ञात होने से आरोपी के विरूध्द थाना मनासा पर अपराध क्रं 156/2023 धारा 306 भादवि का पंजिबध्द कर आरोपी विषाल पिता नाथुलाल धोबी उम्र 26 साल नि0 लुहारी थाना ओधोगिक क्षैत्र जावरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया जो आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी- विषाल पिता नाथुलाल धोबी उम्र 26 साल नि0 लुहारी थाना ओधोगिक क्षैत्र उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि0 दुर्गाषंकर तिवारी, आर अनिल धाकड, आर विनोद भाटी, आर श्यामसिंह सेनिक घनष्याम का सराहनीय योगदान रहा।