KHABAR : मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, 3 इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 156 वारंट तामिल करवाए, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 1, 2023, 6:33 pm Technology

मंदसौर पुलिस ने रविवार रात को कॉम्बिंग गश्त अभियान चलते हए स्थाई फरार इनामी बदमाशों को धरपकड़ की है। इस कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के पांच सौ पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी शामिल हुए। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस को सफलता भी मिली है। मंदसौर पुलिस के कॉम्बिंग गश्त के दौरान गरोठ पुलिस ने 5000 के फरार इनामी बदमाश अय्याज पिता मेहबूब खां पठान (31) निवासी नगरी थाना दलौदा को गिरफ्तार किया। इसी तरह दलौदा पुलिस ने 2000 के इनामी बदमाश शरीफ खां पिता एवज खां निवासी औधोगिक क्षेत्र जावरा को गिरफ्तार किया है। 34 स्थायी वारंटी व 110 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाए गए। इस तरह 156 वारंट तामिल करवाए गए।वहीं, 117 निगरानी बदमाशों 112 गुंडे बदमाशों की तलाशी ली गई। इस तरह कुल 240 गुंडे बदमाशों की चैकिंग की गई। वहीं, 5 जिला बदर बदमाशों की भी तलाशी ली गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर की गरोठ पुलिस ने 2 गुमशुदा महिलाओं को भी बरामद किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });