KHABAR : ब्रॉउन शुगर का तस्कर 12 दिन की रिमांड पर, फरार आरोपियों की तलाश में जोधपुर और प्रतापगढ़ जाएगी पुलिस, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 4, 2023, 5:51 pm Technology

मंदसौर की शामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 करोड़ की ब्रॉउन शुगर के तस्कर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे 12 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में ब्रॉउन शुगर उपलब्ध करवाने और डिलीवरी लेने वालों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों को गठित किया गया है। इनमें से एक टीम प्रतापगढ़ जबकि दूसरी जोधपुर जाएगी। साथ ही मणिपुर में भी एक टीम आरोपियों की तलाश करेगी। यह था मामला मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेलखेड़ा गरोठ रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक (RJ06 GB 5818) को रोककर ट्रक के केबिन में छिपाकर रखी 20 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर बरामद किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 20 करोड़ रुपए आंकी गई थी। मौके से पुलिस ने ट्रक चालक कालू सिंह पिता जालम सिंह भाटी निवासी नेतड़ा थाना कड़वड़ जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जोधपुर राजस्थान के बंटी, प्रतापगढ़ राजस्थान के रफ्तार और महावीर के नाम बताए थे। आरोपी नार्थ ईस्ट के इंफाल मणिपुर से लेकर आया था और राजस्थान ले जा रहा था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });