मंदसौर की सीतामऊ थाना पुलिस ने एक बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 12 हजार की कीमत का 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। सीतामऊ थाने पर पदस्थ एसआई विजय पुरोहित ने बताया कि उनकी टीम को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करी की सूचना मिली थी। मुखबिर ने सूचना दी थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति डोडा चूरा की तस्करी कर डिलीवरी देने जाने वाला है। तत्काल घेराबंदी की जाए तो आरोपी गिरफ्तार हो सकता है। इसी आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर सीतामऊ मंदसौर रोड नागराज खेड़ा हनुमान मंदिर के निकट घेराबंदी करते हुए बाइक क्रमांक MP14 MF1167 को रोककर बाइक चालक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान बाइक सवार के कब्जे वाले बैग से 56 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सौरव पिता नारायण सूर्यवंशी निवासी पलवई थाना अफजलपुर का होना बताया। बरामद किए गए डोडाचूरा कीमत 1 लाख 12 हजार रुपए आंकी जा रही है। आरोपी अवैध डोडा चुरा कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।