पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटी की तलाश हेतु अभियान चलाकर पुलिस जीरन के द्वारा अथक प्रयास व मुखबीरान को मामूर कर मुखबीर सुचना के आधार पर थाना जीरन के आर्म्स एक्ट के प्रकरण मे विगत वर्ष 208 से फरार आरोपी स्थाई वारंटी लालसिंह को पकडने में महत्त्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही मे सउनि वायके कारपेंटर, आर 587 राहुल सिंह, आर 592 ईरफान खान, आर 590 रविन्द्र पाटीदार, सैनिक बलवंत सिह का सराहनीय योगदान रहा