बघाना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लेवड़ा निवासी 21 वर्षीय नवविवाहित महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उदयपुर रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि महिला का विवाह 8 दिन पहले 2 मई को छोटी सादड़ी थाना अंतर्गत आने वाले नारायणी के समीप शिवपुरा में हुआ था। वह मंगलवार को ही वह अपने मायके ग्राम लेवड़ा लौटी थी। जहां बुधवार को सुबह उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। जिला अस्पताल में महिला के पिता प्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी मायाबाई का विवाह 2 मई 2023 को ग्राम नारायणी के समीप स्थित शिवपुरा निवासी दिनेश मीणा के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही वह अपने ससुराल पति दिनेश मीणा के साथ रह रही थी। मंगलवार को ही वह अपने मायके ग्राम लेवडा आई थी। बुधवार सुबह उसने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर अवस्था के बाद उसे प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया गया है।