KHABAR : सूने घर से 14 लाख की चोरी, शादी की खरीदारी करने इंदौर गया था परिवार, सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 10, 2023, 6:12 pm Technology

मंदसौर के अभिनंदन नगर के सूर्यांश विहार कॉलोनी में लाखों की सनसनीखेज चोरी हो गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार शादी की खरीदारी करने इंदौर गया था, इसी दौरान बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 14 लाख के सोने-चांदी के गहने और नकदी चुराकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक अभिनंदन नगर क्षेत्र के सूर्यांश विहार कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक सुरेश बोराना परिवार में शादी की खरीदारी करने के लिए मंगलवार की शाम को इंदौर गए थे। खरीदारी कर आज सुबह वापस लौट रहे थे, इसी दौरान पड़ोसियों ने उन्हें घर का ताला टूटा हुआ होने की सूचना दी। यहां आकर देखा तो घर का मेन गेट टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस को चोरी शिकायत दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू की। फरियादी के अनुसार घर में नकदी रुपए और सोने-चांदी के जेवर अलमारी में रखे थे। अलमारी की चाबी कमरे में ही रखी थी। बदमाशों ने चाबी से ही अलमारी का लॉक खोला और चोरी करके ले गए। कई बार स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर चुके पीड़ित ने बताया कि कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गई। कॉलोनी में अंधेरा रहता है, इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका में करते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है लेकिन कभी किसी ने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए नहीं है वहीं, कॉलोनी में अंधेरा रहता है इससे बदमाशों को वारदात करने में आसानी हुई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });