ब्रेकिंग न्यूज़:_ सीबीएन की रडार पर बर्खास्त आरक्षक पंकज कुमावत, पहले मिले नोटिस पर नोटिस अब हुई गिरफ्तारी, उजागर हो सकते है कई गहरे राज, कई नामचीन गुर्गों के नाम होंगे बेपर्दा, कई साथियों पर लटकेगी तलवार पढे, दीपक खताबिया की खबर

दीपक खताबिया July 5, 2022, 9:56 pm Technology

नीमच। बहुचर्चित बाबू सिंधी कांड में आज आरक्षक पंकज कुमावत उर्फ पीके को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों ने गिरफ्तार कर लिया, जैसे ही पीके की गिरफ्तारी की खबर अफीम पुल में लगी तो हाहाकार मच गया, क्योंकि पीके मालवा-मेवाड़ के अफीम पुल का एक अहम खिलाड़ी माना जाता है । गौरतलब है कि कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को 200 किलो से भी अधिक मादक पर्दार्थो के साथ केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। जिसकी गिरफ्तारी के बाद से यह कयास लगाये जा रहे थें कि आरक्षक पंकज कुमावत उर्फ पीके की गिरफ्तारी भी हो सकती है, क्योंकि पीके बाबू सिंधी के तमाम काले कारनामो में शामिल बताया जाता था इस मामले में सीबीएन ने पीके को कई बार नोटिस भी भेजा था और पूछताछ करना चाही थी।  जानकारो की माने तो पीके कुख्यात तस्कर बाबू के साथ जमीनो के धंधे में भी पार्टनर था। वही इस मामले में सीबीएन द्वारा आज पीके को अरेस्ट कर लिया गया पीके की गिरफ्तारी के बाद ये माना जा रहा है कि जल्दी ही कुछ और लोगो की गिरफ्तारी कुख्यात तस्कर मामले में हो सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });