मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आतरी में रविवार रात गेहूं की पिकअप भरकर मंडी आ रहे किसानों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि विवाद मार्ग से वाहन हटाने की बात पर हुआ था। इसके बाद लाठी, सरिया और पत्थरों से हमला कर दिया गया। इस दौरान पिकअप में सवार करीब 5 लोग घायल हो गए। इनमें से दो को गंभीर चोट आई है। जिन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है बाकी अन्य का उपचार मनासा शासकीय हॉस्पिटल में चल रहा है। जिला चिकित्सालय में भर्ती धनराज पिता नोनराम और गोपाल पिता घिसालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात धनराज पिता नोनराम, विनोद पिता डालूराम, ईश्वर लाल पिता भगतराम, कैलाश पिता नाथूलाल,गोपाल पिता घिसालाल धनगर, ग्राम सेमली से गेहूं की पिकअप भर मंडी के लिए जा रहे थे। इस दौरान ग्राम आंत्रिमाता में बीच सड़क पर खड़ी बैंड पार्टी की गाड़ी खड़ी थी। हमनें उसे हटाने के लिए कहा तो वे झगड़ा करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के 1 दर्जन से अधिक लोगों ने पिकअप में सवार पांचों लोगों के पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट हो गई। बाद में सभी घायलों को पहले मनासा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से दो गंभीर घायल धनराज और गोपाल को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं धनराज व गोपाल की रिपोर्ट पर मनासा पुलिस ने मारपीट करने वाले महेश पिता कैलाश, रामलाल पिता कैलाश, संदीप पिता सुनील, राहुल पिता सुल्तान, रणजीत पिता सुल्तान, समरथ पिता सुल्तान, जुगल पिता सुल्तान, चांदमल पिता सुरेश, विशाल पिता सुरेश के खिलाफ प्रकरण पंजी बद्ध कर मामला जांच में लिया है।