मतदान के बीच नीमच में ठाय-ठाय, और जख्मी हो गए भाजपा नेता, क्षेत्र में अफरा-तफरी का आलम, अस्तपाल पहुंचे भाजपा का काफिला, पुलिस बल भी मौके पर तैनात, पुलिस की सुरक्षा में आखिर कौन लगा रहा सेंध पढे, दीपक खताबिया की खबर

दीपक खताबिया July 6, 2022, 6:39 pm Technology

नीमच ।शहर के राजीव नगर में मतदान समाप्ति के पहले गोली चलने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। मतदाता को मतदान के लिए लेने जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पर यह हमला हुआ है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद रमेश माली पिता वर्दीचंद माली उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नं 14 बगला नंबर 46 बुधवार शाम राजीव नगर में मतदाता को मतदान के लिए लेने जा रहे थे। इसी दौरान राजीव नगर आटा चक्की के समीप किसी ने उन पर छर्रे वाली बंदूक से फायर कर दिया। बंदूक से निकलने वाला छर्रा रमेश माली की जांघ पर लगा, जिसके बाद तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उनका उपचार चल रहा 

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });