कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की रीढ़ की हड्डी पंकज कुमावत 07 दिन के पुलिस रिमांड पर, सीने में दफन राज़ जल्द होगे उजागर, सीबीएन के शिकंजे में फंसा खाकी वाला पीके, तस्करी से लेकर अवेध गठजोड़ तक और अफसरों से संबंध से लेकर जमीनों के उलटफेर तक, सब की फेहरिस्त तैयार पढे, दीपक खताबिया की खबर

दीपक खताबिया July 6, 2022, 9:24 pm Technology

नीमच- पंकज कुमावत को केंन्द्रीय नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है वही अब आज सीबीएन पंकज का पीआर लेगी  जिसमें कई खुलासे हो सकते है वही सूत्रो की माने तो पीआर में पंकज कई राज उगल सकता है साथ ही पूछताछ में भी पंकज कुमावत ने विभाग को अपने पूरे रैकेट को लेकर कई चौकाने वाली बाते भी बताई है गौरतलब है आरक्षक पंकज कुमावत एमपी पुलिस का जवान था और उसकी विभाग के कई बड़े अफसरो तक पहुंच थी उसी गठजोड़ के चलते पीके खुलकर खेल रहा था मादक पदार्थ तस्करी के साथ पीकें ने जमीनो के धंधो में भी जमकर हाथ आजमाये वही कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को इस दुनिया में बड़ी हाईट देने का काम भी पीके का ही माना जाता है चूकिं पुलिस महकमे के कुछ अफसरो के साथ पीके के करीबी रिश्ते थें इस लिये ये कयास लगाये जाते रहें की तस्कर बाबू मामले में पीके की गिरफ्तारी नही होगी लेकिन कल उनक कयासो पर पुर्ण विराम लग गया और पीके एनडीपीएस में अरेस्ट हो गया  पीके की गिरफ्तारी के बाद समूचे डोडाचूरा पुल में कल रात से ही हाहाकार मचा हुआ है 

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });