नीमच ऑनलाइन नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर युवक-युवतियों से रुपए हड़पने और जालसाजी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पीड़ित युवक-युवती एसपी कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि वे सभी छात्र-छात्राएं कीर्ति नगर स्थित मेघना स्टोर के नाम से संचालित हो रहे नेटवर्किंग मार्केटिंग से वे इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आए थे। यहां अंजली नाम की महिला का फोन आता है और जॉब ऑफर दिया जाता है। जाब ऑफर के नाम पर सबसे पहले 3 हजार जमा करवाए जाते हैं। जब मेघना स्टोर ऑफिस पर पहुंचते हैं तो वहां हम युवक-युवतियों से अन्य युवक-युवतियों को जोड़ते रहने के लिए कहा जाता है। उपरोक्त ऑफिस पर उपस्थित लोगों को नए-नए लोगों को जोड़कर उनसे 3 हजार रुपए फाइल चार्ज लिए जाते हैं और चेन सर्कल भी बनाया जाता है। इस तरह धीरे-धीरे हर व्यक्ति से लगभग 20-20 हजार नौकरी दिए जाने के नाम पर लिए जाते हैं और ऐसा कोई भी वर्क हमें नहीं दिया जाता जिससे हमें तनख्वाह या सैलरी मिले। हर 10 दिन में बदल जाता ऑफिस कंपनी में भोले गिरी नाम का एक व्यक्ति है, जो कंपनी में जुड़ने के लिए नए लड़कों और लड़कियों पर दबाव बनाता है और जबरन कंपनी के नियम और शर्तों पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं। जब हमने हमारे रुपए वापस मांगे तो कंपनी के लोगों ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। कंपनी के संचालक हर 10 दिन में अपना ऑफिस भी बदलते रहते हैं। अलग-अलग नाम से देते है नौकरी का लालच इस कंपनी में कोई भी जवाबदार व्यक्ति नहीं है जब कंपनी के संदर्भ में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि इसमें विमल भील नाथद्वारा, भोले गोस्वामी भीलवाड़ा, पूरण गिर केसुंदा राजस्थान, लक्ष्मण केसुंदा राजस्थान, सोना राजपूत चित्तौड़, राहुल महावर नीमच, अंजली चित्तौड़, जो कि हम से अलग-अलग नंबरों से बात करते हैं और नौकरी का ऑफर देकर लालच देते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि नेटवर्क मार्केटिंग में छात्र-छात्राओं के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त हुई है। संबंधित थाना प्रभारी को जांच के लिए आदेश दिए है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्र-छात्राओं की रकम भी वापस दिलवाएंगे। ये लोग हुए शिकार ज्ञापन में युवक-युवतियों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और हमारे रुपए भी हमें लौटाए जाए। इस दौरान इंदिरा रेगर मोरवन, दिव्या रेगर मोरवन, पायल पाटीदार जनकपुर, राजकुमार धनगर कचोली, कृष्णा सुथार बडावली, सुनील गायरी अल्हड़, विष्णु मेघवाल कचोली और भरत धनगर रुपावास मौजूद थे।