KHABAR : रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार, लाइसेंस के बिना पर्सनल आईडी से बुक करता था टिकट, 50 रुपए लेता था ज्यादा, पढ़े खबर

MP44NEWS May 19, 2023, 6:16 pm Technology

रेलवे सुरक्षा बल चित्तौड़गढ़ की टीम ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक शिकायत मिलने पर ई-मित्र संचालक को पकड़ा है। वह अवैध तरीके से लोगों के रेलवे टिकट बना रहा था। साथ ही हर टिकट पर 50 रुपए ज्यादा की राशि ले रहा था। आरोपी के पास कोई लाइसेंस भी नहीं है। वह अपनी पर्सनल आईडी से लोगों के टिकट बुक करता है। इसे रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सीआई नाथूराम जाट ने बताया कि मुखबिर से रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर निरीक्षक चित्तौड़गढ़ पोस्ट मय स्टाफ चित्तौड़गढ़ शहर के चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित ई मित्र नाम से संचालित दुकान पर पहुंचे। यहां ई मित्र दुकान के काउंटर पर श्रीपुरा निवासी मोंटू जयसवाल मिला। इससे रेलवे टिकट बुक करने के बारे में पूछताछ की। इसमें आरोपी ई मित्र संचालक ने स्वीकार किया कि बीते एक साल से वह खुद रेलवे के टिकट बुक कर रहा था। वह दुकान पर ऑनलाइन कार्य जिसमें, आधार कार्ड, ऑनलाइन फॉर्म भरने और रेलवे की आरक्षित ई टिकिट बुक करने का काम करता है। अपनी पर्सनल आईडी से करता था रेलवे टिकट बुकिंग उन्होंने बताया कि आरोपी ने रेलवे टिकिट बुक करने के लिए कोई भी लाइसेन्स नहीं लिया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी आईआरसीटीसी की एक पर्सनल आईडी बनाई हुई है। इसके माध्यम से रेलवे के आरक्षित ई टिकिट बुक कर जरूरत मंद व्यक्तियों को टिकिट की कीमत से 50 रुपए हर टिकिट ज्यादा कमिशन लेकर बेचता है। वह पर्सनल आईडी से रेलवे आरक्षित ई टिकिट बुक करने के दौरान टिकटों के पैसों का भुगतान उसके सेंती चित्तौड़गढ़ स्थित एचडीएफसी के बैंक खाता से पेमेंट यूपीआई के जरिए से करता था। मौके से मिले 24 ई टिकट के प्रिंट आरपीएफ की जांच में सामने आया कि उसके द्वारा बुक किए गए कुल 24 ई टिकिट के प्रिंट दुकान पर मिले। इनकी जांच में सामने आया कि 24 रेलवे आरक्षित ई टिकिट 27 हजार 499 रुपए के थे। आरपीएफ सीआई ने बताया कि मौके की जरूरी कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा पेश किए गए कुल 24 रेलवे आरक्षित ई टिकिट, रेल्वे टिकिट बुक करने में उपयोग किए गए लैपटॉप और उसके मोबाइल फोन को जप्त कर लिया। ई मित्र संचालक को थाने लेकर आए। मामले में आगे की जांच एएसआई सुभाष चंद शर्मा को सौंपा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसे रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });