KHABAR:- पुलिस ने की FIR:बेटे को समझाने गए मां-बाप, तो गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी,पढ़े खबर

MP44NEWS May 20, 2023, 3:01 pm Technology

जावरा क्षेत्र के एक मां-बाप बेटे को समझाने के लिए गए थे। इसी दौरान बेटे ने उनके साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। दंपती ने बेटे व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मावता पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार मावता के उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी हंसा पति कन्हैयालाल पाटीदार ने पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उसका बेटा आर्यन आए दिन बेवजह लड़ाई-झगड़ा करता रहता है। उसे समझाने गए थे तो उस समय उसका दोस्त संदीप गायरी भी था। उन दोनों ने मेरे व पति के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उसने जान से मारने की धमकी भी दी, इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाना पड़ी। मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि दोनों युवक नशा भी करते हैं और झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं। माता-पिता समझाने गए थे तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में दोनों युवक पर आईपीसी की धारा 323, 294, 506 में प्रकरण दर्ज किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });