मंदसौर में जमीन विक्रय के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी करने एक मामला कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने जमीन के एक हिस्से को अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर विक्रय अनुबंध किया, और धोखाधड़ी आकर 6 लाख 80 हजार की राशि हड़प ली। पीड़ित ने राशि वापस मांगी तो उसे जान से मरने धमकी दी। इसके बाद फरियादी ने कोतवाली थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र पिता मुरलीधर पगानी (50) निवासी कृष्णा कंपाउंड गीता भवन रोड मंदसौर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि विनोद शर्मा, मुकेश शर्मा, सोनू भाटी, काले खां व नाहरो बी ने जमीन का सौदा कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि काले खां उर्फ शेरू खां पिता बाबू खां व नाहरो बी पति समील शेख निवासी जबरन कॉलोनी नागदा की रिंगनोद तह जावरा जिला रतलाम स्थित कृषि भूमि सर्वे नंबर 246/12 रकबा 0.506 हेक्टेयर कुल 6 लाख 80 हजार में खरीदने का सौदा 17 दिसंबर 2021 को किया गया। इसका अनुबंध पत्र भी बनवाया था। सौदा तय होने पर 50 हजार रुपए नगद दिए थे। इसके बाद 27 दिसंबर 2021 व 20 जनवरी 2022 को 4 लाख रुपए अकाउंट RTGS किए गए। इसके साथ ही 2 लाख 30 हजार रुपए नगद दिए गए थे।
कई लोगों के नाम से अनुबंध पत्र तैयार करवाए
रुपए देने के बाद रजिस्ट्री के लिए टालमटोल करते रहे। पीड़ित ने जब भूमि के बारे ने अन्य लोगों से जानकारी निकाली तो पता चला की काले खां और नाहरो बी ने जो भूमि विक्रय की थी, वह जमीन पहले की किसी और को विक्रय की जा चुकी है। 9 दिसंबर 2022 को जमीन विनोद पिता मदनलाल शर्मा, मुकेश पिता राम किशोर शर्मा को विक्रय का अनुबंध किया गया था। तब भूमि की रजिस्ट्री विनोद व मुकेश के नाम से नहीं हो सकी। इसके बाद काले खां व नाहरो बी, विनोद व मुकेश ने षड्यंत्र रचकर भूमि को सोनू पिता वासुदेव भाटी के नाम से अनुबंध पत्र तैयार किया।
इन सभी ने मिलाकर षड्यंत्र रचते हुए फरियादी नरेंद्र पगानी को जमीन का सौदा कर दिया, और अलग-अलग टुकड़ों में 6 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं करवाई और अब रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाने के बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले में पुलिस ने विनोद पिता मदनलाल शर्मा निवासी दलौदा, मुकेश पिता रामकिशोर शर्मा निवासी अभिनन्दन नगर मंदसौर, सोनू पिता वासुदेव भाटी निवासी सीखेड़ी, काले खां पिता बाबू खां व नाहरो बी पति सलीम शेख निवासी नागदा के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।