आधी रात को चोरो ने चटकाए सुनार की दुकान के ताले, पडोसियो से मिली खबर दोडते हुए आया सुनार, डेढ लाख के जेवर ले उडे बदमाश, न केमरा, न गवाह और न ही सबूत आखिर कैसे पुलिस पहुंचेगी बदमाशो तक, पढे एमपी 44 न्यूज पर दीपक खताबिया की खबर

दीपक खताबिया July 10, 2022, 11:22 am Technology

नीमच में चोरी के मामलों मे लगातार इजाफा होता जा रहा है। कई चोरी की घटनाओं के खुलासे हो रहे है तो कई ऐसे भी मामले है। जो आज तक रहस्य बने हुए है। एक बार फिर नीमच मूलचंद मार्ग पर चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दी और कथित रूप से देर रात को राजेश ज्वेलर्स की दुकान के ताले चटकाए और करीब डेढ लाख के जेवर उडा कर नौ दो ग्यारह हो गए। दुकान संचालक को सुचना पडोसियो से मिली जब शटर के ताले टुटे हुए दिखाई दिए। आनन-फानन में सुनार को इत्तीला दी गई और मौके पर सुनार पहुंचा और डायल 100 को सुचना दी। पुलिस ने मौके का पंचनामा तैयार किया है। इधर सुनार बबलू वर्मा से जब चर्चा की गई तो उनका कहना है, कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा नही है। पूर्व में भी चार लाख की चोरी हो चुकी है। पुलिस के सालो बाद भी हाथ खाली है। इस बार देखते है क्या कार्यवाही होती है। इधर सीएसपी फुलसिंह परस्ते ने कहा की मामला जांच का विषय है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });