KHABAR : बहु को जलाने की कोशिश, उदयपुर रेफर किया, 30 प्रतिशत झुलसी पीड़िता, सास, देवर और तीन ननद के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 24, 2023, 6:05 pm Technology

मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर जिंदा जलाने की कोशिश की, जिससे महिला 30 प्रतिशत झुलस गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और पास में ही रह रहे पीहर वाले भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने पीड़िता को पहले मंगलवाड़ हॉस्पिटल एडमिट करवाया, उसके बाद गंभीर होने से उदयपुर रेफर कर दिया गया। इस दौरान मंगलवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया। पदमपुरा निवासी ललिता देवी पत्नी रतनलाल अहीर अपने 15 साल के बेटे के साथ खेत पर गई थी। उसी दौरान ललिता का देवर उदयलाल, सास मांगी बाई, ननद रामूबाई, माया और कंचन पहले से ही मौके पर मौजूद थे। ललिता को देखकर एकदम से जानलेवा हमला कर दिया। ललिता और उसके बेटे पर धारदार हथियार से मारपीट की। फिर महिला पर झाड़ियां डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद मौके से सभी भाग निकले। ललिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही कुछ ही दूरी पर रह रहे पीहर के लोग भी मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर ललिता को आग से निकालकर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। पीड़िता करीब 30 प्रतिशत जल गई थी। हालत खराब होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मंगलवड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });