KHABAR : नीमच में 2 महिलाओं ने जहर खाया, एक ने सुसाइड किया तो दूसरी ने भूल में गटका, जिला अस्पताल में इलाज जारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 25, 2023, 7:17 pm Technology

जिले के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विवाहित महिलाओं ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। घटना के बाद परिजनों ने महिलाओं को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने जानबूझकर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने की कोशिश की तो वहीं दूसरी महिला ने अज्ञानता वश जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बराड़ा निवासी विवाहिता महिला मंगला बाई पति राजेश बागरी उम्र 30 वर्ष ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिसे पहले जावद शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इसी प्रकार दूसरी घटना में मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया चंद्रावत में धापू पति श्यामलाल भील उम्र 25 वर्ष ने जहरीला कीटनाशक घटक लिया। सूचना पर 108 एंबुलेंस पायलट पंकज मालवीय व ईएमटी राहुल राठौर तत्काल मौका स्थल पहुंचे और महिला को मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया। महिला को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। महिला के पति श्यामलाल भील ने बताया कि धापूबाई दोपहर में बकरियां चराने गई थी। बाद में घर आकर उसने पानी में मिलाकर गलती से कुछ जहरीली दवाई पी ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });