KHABAR : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर‌ सफर में करें अलर्ट, लूटेरों की नजर आने-जाने वाले वाहनों पर लगी, इसी हफ्ते धामनोद में हो चुकी हैं लूट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 26, 2023, 6:00 pm Technology

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 8 लेन का मप्र से गुजर रहा 240 किमी का हिस्सा बनकर तैयार है। लोग इस पर सफर भी कर रहे हैं, लेकिन अभी इस पर गुजर रहे लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। एक हफ्ते पहले 8 लेन पर धामनोद के पास वाहन चालक के साथ लूट होने के बाद पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया हैं, क्योंकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पुलिस बनकर वाहन चालकों को लूटा था। जावरा के पास भूतेडा से एक्सप्रेस वे 8 लेन के‌ सफर के लिए इंट्री व एग्जिट हो रही है। हर दिन सैकड़ों बाइक व कार सवार लोग इस पर सफर करते हैं, लेकिन निर्माता कंपनी ने अधिकृत रूप से इसे शुरू नहीं किया है, इसलिए सुरक्षा के अभी कोई इंतजाम नहीं हैं। इसी का फायदा उठाकर धामनोद में 2 आरोपियों ने भारत सरकार लिखी गाड़ी में आकर वाहन चालकों से लूट की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने भी लोगों को अलर्ट किया है कि 8 लेन पर सफर करते समय अलर्ट रहें। अनजान गाड़ी में आकर कोई रोके या जांच करे तो सावधान रहें। पहले उनके आईकार्ड देखें उसके बाद ही अपनी जानकारी शेयर करें। एक्सप्रेस वे पर अभी जो टोल पाईंट हैं केवल वहीं निजी सुरक्षा गार्ड हैं। सीआईएसएफ करेगी सुरक्षा विधिवत 8 लेन प्रारंभ होने के बाद इसकी सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के जवान करेंगे। इसके लिए सीआईएसएफ और एनएचए के अधिकारियों ने निरीक्षण भी कर लिया हैं, लेकिन फिलहाल एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। 8 लेन पर आवाजाही बढ़ते ही‌ लूटेरों की नजर एक्सप्रसे वे अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इस पर आवाजाही शुरू होते ही वारदात होने‌ लगी है। चूंकि गुजरात और राजस्थान जाने वाले वाहन इस पर से गुजर रहे इसलिए लूटेरों की निगाह रोड़ पर चढ़ने व उतरने वाले वाहनों पर रहती हैं। एसडीओपी रविंद्र बिलवाल ने बताया पुलिस रूटीन गश्त करती हैं और 8 लेन पर निगाह रखती हैं, लेकिन इस समय लोगों को अलर्ट रहना चाहिए। जब तक एक्सप्रेस वे विधिवत प्रारंभ होकर यहां सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात न हो तब तक हादसे का अंदेशा बना हुआ हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });