OMG : सौतेली मां का 7 साल की मासूम के साथ अत्यचार, लात-घूसे सहित बरसा रही चप्पल, सोसल मिडिया पर वाइरल हुआ वीडियो, पडोसी की शिकायत पर एक्टिव हुई पुलिस, बेटी बोली माँ नहीं देती खाना, छत से लटकाकर रोज पीटती है, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 13, 2022, 11:27 am Technology

मंदसौर। सौतेली मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 7 साल की मासूम को जानवरों की तरह पीट रही है। वह उसे लात-घूसे, चप्पल हर तरीके से मार रही है। बच्ची की बेरहमी से पिटाई का ये वीडियो पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद लोगों ने घर पहुंचकर उसे बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि सौतेली मां उससे कपड़े धुलवाने, झाड़ू-पोंछा करवाने और बर्तन धुलवाने जैसे घर के सारे काम करती थी। वो उसे खाना भी नहीं देती थी। दो साल से बच्ची सौतेली मां की यातनाओं को सहती आ रही थी। बच्ची को बचाते हुए उसे 'अपने घर' भेजा गया है। बाल कल्याण समिति ने पुलिस से दोषी मां पर कार्रवाई के लिए कहा है। मां खाने को नहीं देती, मारती भी है पुलिस के सामने मासूम बच्ची ने तोतली आवाज में यातना देने की जो बात बताई... वह रोंगटे खड़े करने वाली है। उसने बताया कि चांटा, लात, डंडा सब चीजों से मां मारती है। मुझे छत से भी लटका दिया था। मां मुझसे साफ-सफाई करवाने के अलावा कपड़े धुलवाती है और बर्तन साफ करवाती है। मां खाने को भी नहीं देती थी। काम नहीं करो तो मारती है। पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि वीडियो में बच्ची के साथ मारपीट करती नजर आ रही महिला का नाम संगीता है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि महिला ने बच्ची को कहीं से गोद लिया है। बच्ची की उम्र करीब 7 साल है। पुलिस के सामने महिला गिड़गिड़ाते हुए खुद काे बेकसूर बताने लगी। महिला पर कार्रवाई के लिए कई ग्रामीण भी थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि महिला पिछले दो सालों से बच्ची के साथ ऐसा ही बर्ताव कर रही है। पिपलिया मंडी पुलिस ने मासूम को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });