पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तोलानी द्वारा जिले के स्थाई फरारी गिरफ्तारी वारंटो की अधिक से अधिक तामिली हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा कोम्बिंग गश्त के दौरान 8 गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार। दिनांक 01 व २ जून की दरम्यानी रात्री मनासा पुलिस बल द्वारा थाना क्षैत्र में स्थाई फरारी व गिरफ्तारी वारंटीयो की तामिली हैतु कोम्बिंग गश्त की गई जिसके दौरान लडाई झगडा, मारपीट, गाली गलोच, अवैध शराब के प्रकरणों में 08 गिरफ्तारी वारंटीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मनासा में पेष किया गया है। न्यायालय का नाम प्रकरण क्रं धारा नाम आरोपी जेएमएफसी मनासा 427/2019 323,294 भादवि छोटुलाल पिता बसंतीलाल कुषवाह नि0 अल्हैड जेएमएफसी मनासा 1054/2015 341,323,294 भादवि षांतीबाई पति कनीराम बंजारा नि0 बोरखेडा दांतोली जेएमएफसी मनासा 1054/2015 341,323,294 भादवि नन्दुबाई पति किषन बंजारा नि0 बोरखेडा दांतोली जेएमएफसी मनासा 66/2021 34 आबकारी एक्ट संजय पिता हिम्मतसिंह राजपुत नि0 महागढ जेएमएफसी मनासा 923/22 34 आबकारी एक्ट दलपत पिता प्रतापसिंह चंद्रावत नि0 महागढ जेएमएफसी मनासा 270/2019 323,294 भादवि जुगल पिता सुल्तान हरीजन नि0 महागढ ज्ञात हो कि मनासा पुलिस द्वारा लगातार अपराधी तत्वो पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जा रही है तथा वारंटीयों को भी लगाकार पकडा जा रहा है। तथा भविष्य में भी अपराधी तत्वो स्थाई, फरारी, व गिरफ्तारी वारंटीयो की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावेगी। कार्य-इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि0 निलेष सोलंकी, उनि0 रंजना डावर, सउनि0 दिवानसिंह चौहान, सउनि0 महैष गिरोटीया, एपीसी राधेष्याम, एपीसी तिवारी, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर लालसिंह, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, प्रआर राजकुमार, प्रआर चालक विनोद शर्मा, आर लोकेष मालवीय, आर नवीनसिंह, आर अनिल धाकड, मआर शेफाली पाटीदार एसएएफ आर मुकेष गुर्जर, एसएएफ आर मुकेष चोहान का सराहनीय योगदान रहा।