रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में कुवैत का वर्क वीजा दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। स्टेशन रोड थाने पर शिकायत करने पहुंचे एक दर्जन पीड़ितों ने रुपए वापस दिलवाने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है। आरोपी शकील खान और जावेद ने कुवैत में नौकरी दिलवाने के नाम रतलाम के बेरोजगार लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने पीड़ितों से पासपोर्ट लेकर उस पर फर्जी वीजा की स्टांप लगवा दी और कुछ दिनों में कुवैत भेजने का झांसा देते रहे। लंबा वक्त बीत जाने के बाद पीड़ितों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत स्टेशन रोड थाने पहुंचकर की है।
रतलाम में ऑफिस खोलकर बेरोजगारों को दिया कुवैत में नौकरी का झांसा
स्टेशन रोड थाने पर शिकायत करने पहुंचे मोहम्मद आसिफ, रहमत अली ,अफरोज खान ने बताया कि यहां के पटेल बावड़ी निवासी शकील खान और अशोक नगर निवासी जावेद खान ने पटेल बावड़ी क्षेत्र में एक ऑफिस कॉल कर कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा यहां के लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि 70 से 80 हजार रुपए में कुवैत में नौकरी दिलवा देंगे। पासपोर्ट पर वर्क वीजा की स्टांप लगवाने के नाम पर एक दर्जन लोगों से इन आरोपियों ने करीब 50 लाख रुपए की ठगी की है। जिसके बाद अब दोनों ही आरोपी रतलाम से फरार है। पीड़ित लोगों ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत स्टेशन और थाने पर की है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।