मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गुण्डों एवं माफियां, चिटफण्ड, भू-माफिया, रेत-माफिया, ड्रग-माफिया, सूद-खोर एवं गौवंश परिवहन करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित है उक्त अभियान के तारतम्य मे जिला नीमच में भी प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 16 मई को पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी गोविन्द भील सहित दो अन्य के विरूद्ध बलात्कार अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी गोविन्द भील तथा देवीलाल भील की लगातार तलाश की जा रही थी जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तोलानी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुंदर सिह कनेश के दिशा निर्देशन व एसडीओपी महोदय रामतिलक मालवीय अनुभाग जावद के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव एवं टीम को दिनांक 06 जून को थाना रतनगढ के अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 363,366,376 (डी),506 भादवि एवं धारा ¾ पाक्सो एक्ट मे 5000 का इनामी आरोपी देवीलाल पिता कल्याणमल उर्फ कालु उर्फ वेणीराम जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम हाथीपुरा थाना रतनगढ को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त कार्य मे रतनगढ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव एवं टीम सउनि कैलाश राठौड़ , आरक्षक 70 संदीप जाट, आरक्षक 285 मोहनप्रकाश ,आरक्षक 33 सुभाष प्रजापत की सराहनीय भुमिका रही ।