BIG NEWS : चमचमाती मेजर जीप के केबिन में रखा अवैध डोडाचूरा, चुनाव के चलते आरोपी को महंगा पड़ा तस्करी करना, जीरन पुलिस की नाकाबंदी और पेनी नजर ने किया कमाल, लाखो रूपए का डोडाचूरा किया जब्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 16, 2022, 8:21 pm Technology

नीमच। जिले के जीरन क्षेत्र में निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन मेजर जीप से जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है. प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे पंचायत चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी व चेकिंग के दौरान दिनांक 15. जुलाई .2022 को टीम द्वारा एक मेजर जीप के केबिन में 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरे डोडाचुरा का परिवहन करते 40 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 80 हजार रूपये तथा मेजर जीप किमती 04 लाख रूपये व 01 मोबाईल किमती 05 हजार को जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जप्त डोडाचुरा कहॉ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है। नाम आरोपीः- बुधाराम उर्फ भुटाराम पिता सदाराम विश्नोई उम्र 32 साल निवासी ग्राम खारा तह. सांचोर थाना करड़ा जिला जालोर राज. जप्त सामग्री - (1) 40 किलोग्राम डोडाचुरा, (2) एक मेजर जीप आरजे 30 युए 0344 (3) 01 मोबाईल कुल किमती 05 लाख 85 हजार रूपये सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपालसिंह राठौर, प्रआर. 60 प्रणव तिवारी आर. 415 विक्रम धनगर, आर. 245 गोपाल पाटीदार,आर. 471 विवेक धनगर, आर. 552 लोकेन्द्र आर्य, आर. 430 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 71 राजाराम जाट, सैनिक 117 प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });