मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है क्षेत्र के एम आर-4 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध यहां पर बैठे हैं जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं सूचना के बाद रात्रि पुलिस गश्ती दल द्वारा इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर इन बदमाशों के पास से कुछ हथियार भी मिले हैं पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह एम आर-4 स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे जब इन बदमाशों को थाने लाकर और पूछताछ की गई तो इन बदमाशों से कई खुलासे हुए जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनसे 10 दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किए हैं वही इन आरोपियों द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था जिस के संबंध में इनसे पूछताछ जारी है पकड़े गए बदमाशों में आदर्श अहिरवार भव्य अहिरवार युवराज सिंह राजपूत अनुराग धोसी और गोविंद धोसी है यह सभी गुना जिले के रहने वाले हैं