नीमच | सीबीएसई , नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त शहर के प्रतिष्ठित स्कूल क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल ने एक और उपलब्थि को अपने नाम किया है | एआईसीटीई (AICTE) एवं मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन (शिक्षा मंत्रालय ) के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित होने वाले "इनोवेशन डिजाइन एवं एंट्रेप्रेन्योरशिप बूटकैंप" में नीमच से क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के कक्षा 12वी के छात्र एकलव्य तनवानी एवं भरत कुमावत के साथ मेंटर टीचर नदीम सर का चयन हुआ है | गौरतबल है की देश में छ: स्थानों पर आयोजित होने वाले इस केम्प में पूरे भारत से मात्र 138 स्कूलो का चयन हुआ है| यह हम सब के लिए गर्व की बात है की पूरे मालवा क्षेत्र से क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल एक मात्र ऐसा स्कूल है ,जिसका चयन शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस केम्प के लिए किया गया है | क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी अपने मेंटर टीचर के साथ इस केम्प में भाग लेने हेतु इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल के लिए प्रस्थान कर चुके है | आई आई एस ई आर भोपाल में 25 स्कूलो के विद्यार्थियों और टीचर्स का इस केम्प हेतु चयन किया गया है| गुरुवार 22 जून से शुरू होने वाले इस केम्प में चुने हुए स्टूडेंट्स एवं टीचर्स को डिजाइन थिंकिंग एवं इनोवेशन की सहायता से सस्टेनेबल बिज़नेस मॉडल डेवलप करने की ट्रेनिंग दी जाएगी | उन्हें यह भी समझाया जायेगा की अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग की व्यवस्था कैसे की जाए तथा उसे इंटरनेशनल मार्केट में कैसे लांच किया जाए |अंत में विद्यार्थीयो को अपने बिज़नेस आईडिया को पिच करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी | स्कूल डायरेक्टर विकास मदनानी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया की देश में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एआईसीटीई एवं मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित यह बूटकैंप एक बहुत ही सराहनीय पहल है| स्कूली बच्चो को बिज़नेस आईडिया से लेकर लांच करने तक की ट्रेनिंग देना सरकार की भविष्यवादी सोच को दर्शाता है| इस ट्रेनिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं स्कूलों के लिए यह एक शानदार अनुभव होगा | इस केम्प हेतु क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल नीमच ही नहीं बल्कि संपूर्ण मालवा क्षेत्र से चयनित एक मात्र स्कूल है यह हम सब के लिए गर्व का विषय है |