शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक बेटे ने बाकायदा शूटर बुलाकर पिता की हत्या करवाई. हैरान करने वाली बात ये भी है कि बेटे ने शूटर से सोशल मीडिया पर संपर्क किया और फिर सुपारी दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने 36 घंटे में इस मर्डर केस का खुलासा किया और बेटे सहित दो आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि बेटा आपराधिक प्रवृत्ति का है. इस वजह से पिता उसे ज्यादा रुपये नहीं देते थे. इसी बात से नाराज होकर उसने पिता की ही हत्या करवा दी. जानकारी के मुताबिक, 22 जुलाई को पिछोर में रहने वाले अंकित गुप्ता उर्फ संतोष ने थाने में रिपोर्ट में की कि 22 जुलाई तड़के 2:30 बजे हमने गोली की आवाज सुनी. इसके बाद मैं नीचे गया तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है. मेरी पत्नी ने ऊपर जाकर भी देखा, लेकिन वहां कोई नहीं दिखा. हम दोनों दोबारा सो गए. उस वक्त पिता महेश कुमार गुप्ता तीसरी मंजिल पर सो रहे थे. अंकित ने पुलिस को बताया- मैं सुबह करीब 6 बजे उठा तो देखा कि दरवाजे की चाबी खिड़की पर रखी है. मेरे पिता रोज सुबह घुमने जाते थे. उस दिन वो नहीं गए. मैंने ऊपर जाकर देखा तो उनके सिर से खून निकल रहा था. उसके बाद मैंने पड़ोसियों को बुलाया और बताया कि किसी ने पिता को सिर में गोली मार दी है. मैंने थाने पर सुबह ही सूचना दे दी.