नीमच। 19 जुलाई /नीमच विधानसभा में विकास की श्रंखला अनवरत जारी है क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार की सक्रियता से विकास कार्यों में अनेकानेक उपलब्धियां क्षेत्र को प्राप्त हो रही है ।इसी कड़ी में उपनगर बघाना स्थित शासकीय हाई स्कूल में 99.93 लाख की लागत से बनने वाले नवीन भवन की राशि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है। इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र नीमच के महू नीमच रोड से पालसोड़ा झारडा मार्ग स्थित रेतम बैराज नदी पर उच्चस्तरीय पुलिया जिसकी लागत 8 करोड़ 85 लाख है की तकनीकी स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि नगर वासियों द्वारा उक्त विकास कार्यों हेतु विधायक परिहार से मांग की गई थी जिसके परिपेक्ष्य में परिहार ने संबंधित विभागों से पत्राचार कर क्षेत्र की जनता की मांग को भोपाल में रख पूर्ण करने हेतु प्रयासरत थे जिसके परिणाम स्वरूप उक्त मांगे स्वीकृत कर जनता को सौगात स्वरूप प्राप्त हुई है जिस हेतू विधायक परिहार द्वारा नगर वासियों को बधाई दी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर , विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार व गोपाल भार्गव को विधानसभा वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया । क्षेत्र निवासियों में इस स्वीकृति को लेकर हर्ष का संचार हुआ है एवं इन विकास कार्यों के निर्माण से कई समस्या का समाधान होने के साथ विकास के नए आयाम उत्पन्न होंगे।