BIG NEWS : पुलिस की चोरो पर लगातार पेनी नजर, नीमच के पंजाबी तड़का होटल से गायब हुई मोटर सायकल, ग्वालटोली के इस छोर से हुई बरामद, आरोपी को भी किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 25, 2022, 4:00 pm Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट राजेन्द्र नरवारिया के नेतृत्व में नीमच केंट पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट के अपराध क्रमांक 422 /22 धारा 379 भादवि में चोरी हुई वाहन चोरी मोटर सायकल आर जे 09 एस बी 4505 हीरो हौंडा सीडी डान बरामद करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

घटना का संक्षिप्त विवरण -

फरियादी पप्पू लाल मीणा ने दिनांक 12/07/22 को मैं अपने दोस्त चांदमल के साथ अपनी मोटर सायकल सीडी डान क्र RJ09SB4505 से नीमच बाजार आये थे बाद मैं तथा मेरा दोस्त करीब 4/30 बजे होटल पंजाबी तडके प्रायवेट बस स्टैंड के पीछे नीमच पर खाना खाने चले गये थे तथा मैनें मेरी मोटर सायकल को होटल के बाहर लाक कर खड़ी की थी थोड़ी देर बार मैं खाना खाकर वापस आया तो मैनें जहाँ मोटर सायकल खड़ी करी थी वहां पर नहीं दिखी कोई अज्ञात बदमाश मेरी मोटर सायकल चुराकर ले गया से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 422/22 धारा 379 भादवि का पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सुचना के आधार पर भारत पिता कैलाश उम्र 18 साल जाति भील नि टंकी एरिया ग्वालटोली नीमच वेस्ता पिता शंकर लाल भील डामोर जिला बांसवाडा के कब्जे से मोटर सायकल आर जे 09 एस बी 4505 हीरो हौंडा सीडी डान बरामद की व एक आरोपी सुमित ग्वाला नि ग्वाल टोली नीमच फरार है

उक्त कार्रवाई नीमच केंट थाने के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक मन्नू जाट, आरक्षक गणेश मालेचा, प्र आर नाहर सिंह (थाना नीमच सिटी ) सेनिक विरेन्द्र चोधरी (थाना नीमच सिटी)का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });