BIG BREAKING : सरेआम तलवार का कर रहा था प्रदर्शन, माहौल मे फैल रही थी देहशत, आदतन अपराधी चढ़ा केंट पुलिस के हत्थे, यहाँ दी पुलिस ने दबिश, और पकड़ लिया कुख्यात को... पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 26, 2022, 8:16 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच कैट राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में कार्यवाही करते अवैध तलवार में जाते आदतन अपराधी व फरार चल रहे स्थाई वारंटी अजय उर्फ अज्जु पिता उमाशंकर शर्मा उम्र 34 साल नि पठान मोहल्ला मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 25.07.2022 को मुखबीर सुचना पर आदतन अपराधी अजय उर्फ अज्जु पिता उमाशंकर शर्मा नि. पठान मोहल्ला मल्हारगढ़ को समता चौराहा नागेश्वर पान के सामने नीमच से धारदार अवैध तलवार से प्रदर्शन करते पकड़ा व आरोपी थाने का स्थाई वारंटी होने से गिरफ्तार किया जा न्यायालय नीमच पेश किया । आरोपी आदतन अपराधी है जिसके वर्ष 2003 से आज दिनांक तक थाना मल्हारगढ पर बोरी लड़ाई-झगडे अवैध हथियार जैसे कुल 05 अपराध पंजीबद्ध है व थाना जीनकेंद पर चोरी व अवैध हथियार के कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नीमच कैट राजेन्द्र नरवरिया प्रआर. 249 रामेश्वर चंदेल, आर. 528 प्रियांक शर्मा का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });