नीमच, जिले के अधिकाधिक उद्योग, लघु उद्योग, संस्थान, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर आदि नियोक्ता अपने संस्थान में युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाये और प्रशिक्षण के लिए सीटे प्रदर्शित करें, जिससे कि इच्छुक युवा उनके संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन करवा सके। कलेक्टर ने सभी कालेजों के प्राचार्यो से कहा, कि वे युवाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रेरित कर, उनके पंजीयन करवाये। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना , युवाओं को अपना मनपसंद रूची अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने का अच्छा माध्यम है। इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपने स्कील्ड को डेवलप कर स्थाई रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान एक साल तक युवाओं को आठ से दस हजार रूपये प्रतिमाह का प्रशिक्षण भत्ता भी सरकार व्दारा दिया जावेगा। कलेक्टर ने कौशल विकास विभाग तथा आईटीआई प्राचार्यो को निर्देश दिए कि वे अधिकाधिक युवाओं का योजना के पोर्टल पर आनलाईन पंजीयन तेजी से करवाये। कलेक्टर ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि वे जिले के उद्योगपतियों से अपने उद्योगो, संस्थानों में आवश्यकतानुसार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या पोर्टल पर प्रदर्शित करवाये। इसके साथ ही निर्माण ऐजेंसी, ठेकेदार भी अपना पंजीयन योजना के पोर्टल पर करवाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे