नीमच । शहर के जावद विधानसभा के नगर परिषद वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद दिनेश धनगर के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई है। उनका उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
इस पुरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए कॉग्रेस जिला अध्यक्ष अजित कांठेड़ ने बताया की भाजपा को सत्ता का लोभ इतना ज्यादा लग गया है कि किसी भी व्यक्ति की जान लेने पर उतारू हो गए। सत्ता की मलाई खाने के लिए धन और बल का दुरुपयोग किया जा रहा है। जावद विधानसभा की सातों नगर के चुनाव में भाजपा ने धन का दुरुपयोग किया। नयागांव नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली नयागांव में कांग्रेस उम्मीदवार जीते। नयागांव के कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश जाट एवं अन्य दो निर्दलीय उम्मीदवार (जो पहले कांग्रेस में थे) ने भाजपा के साथ हाथ मिला लिया। अब नगर में भाजपा को बहुमत मिलने के आसार बनने लगे। हालांकि अभी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव होना दूर है। नगर परिषद वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद दिनेश धनगर जो कि कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे वो राजस्थान गए हुए थे जिन्हें 24-25 जुलाई को राजस्थान के गंगरार में किसी जाट की होटल (होटल नन्दन पैलेस) में तीसरी मंजिल पर एक कमरे में बन्द कर दिया। वही के भाजपा के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट जो कि मुकेश जाट के रिश्तेदार है उनके द्वारा एवम अन्य व्यक्तियों द्वारा दिनेश धनगर के साथ मारपीट की, मारपीट इस तरह हुई कि दिनेश धनगर को उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया जहां दिनेश धनगर की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। दिनेश धनगर को तीसरी मंजिल से नीचे फेका गया, फोर विलर वाहन ओर मोबाईल छीन लिए गए, दिनेश धनगर के साथ मोनू शुक्ला के साथ मारपीट की गई और मोबाईल भी छीन लिया गया। गंगरार पुलिस गहनता से जांच कर रही है। क्षेत्र का यह बहुत बड़ा मामला है अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। भाजपा को अध्यक्ष पद इतना प्यारा है कि यह एक व्यक्ति के जान के दुश्मन बन बैठे। अब देखना है कि पीड़ित दिनेश धनगर के साथ न्याय होता है या नही।