BIG NEWS : नीमच में बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रीय, नाबालिक बच्ची को स्कूल से बहला फुसलाकर किया अगवा, पहले चाचा पर रखी गई नजर फिर रचा गया पूरा घटनाक्रम, और फिर नीमच की सीमा को किया पार, पुलिस तक पंहुचा मामला तो कानून के लम्बे हाथो से नहीं बच पाया आरोपी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 4, 2022, 8:54 pm Technology

नीमच। शहर में दिनांक 29.07.22 को फरियादी राकेश पिता मडिया मेडा जाति भील उम्र 35 साल एकता कालोनी बघाना नीमच ने थाना नीमच केंट में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराइ कि-आज सुबह करीब 10 बजे मैं मेरी भतीजी को वीरपार्क रोड पुराने केंट थाने के पास वाले स्कूल में परीक्षा देने के लिए छोडकर आया था करीब 20 मिनट बाद मैं वापस स्कूल में गया और मैंने मेरी भतीजी को स्कूल में देखा तो वहां मेरी भतीजी मौजूद नहीं थी। मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 432/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया जाकर अपर्हता बालिका व आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना नीमचकेण्ट निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में अपर्हता बालिका व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपर्हता बालिका को झाबुआ जिले सेअरोपी के कब्जे से दस्तयाब करने में तथा आरोपी सुनिल पिता बादर उर्फ बहादुर भाबर जाति भील उम्र 19 साल नि0 ग्राम गैलर बडी जिला झाबुआ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट के थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम उनि शब्बी मेव, आर0 544 मन्नु जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });