आधी रात को फव्वारा चौक पर एक शख़्स ने की नौटंकी, केंट पुलिस को खिलाए चक्कर, जैन स्तंभ पर चढ़ कर मचाया बवाल, आखिर क्या है मामला पढ़े खबर

हिमांशु राजौरा August 12, 2022, 1:12 am Technology

आधी रात को एक शख्स ने बीच चौराहे पर पुलिस की नाक मे दम कर के रख दिया। नशे मे धुत युवक फव्वारा चौक के करीब जैन स्तंभ पर चढ़ गया। और वहा से कुदकर खुदकुशी करने की धमकी देना लगा। देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गयी और केंट पुलिस भी मौके पर आ गयी। केंट पुलिस ने 02 घंटे की मशक्कत के बाद एमपीबी की मदद से शख़्स को उतारा और केंट थाने लाया गया। युवक का नाम सुनील राजहंस वानी बताया जा रहा है। और फव्वारा चौक पर ही अशोक पान भंडार के नाम से दुकान का संचालन करता है। किसी महिला की मदद को लेकर पुलिस की प्रताड़ना का मामला प्रथम दृष्ट्या मालूम होता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });