नीमच . शहर के उपनगर ग्वालटोली मे तेज रफ़्तार बाहेती बस ने एक शख्स को कुचल दिया। कुचलते हुए बस आगे निकल गई और मौका पाकर ड्रायवर फरार हो गया। इधर ग्वालटोली मे विरोधस्वरूप चक्का जाम किया गया। और जमकर बाहेती ट्रैवल्स और यातायात के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। मौके पर ओम दीवान और हरगोविंद दीवान भी है। जो परिजनों के साथ मुआवजे की मांग कर रहे है। घायल का नाम दीपक पिता रमेश जाती नायक उम्र 33 साल है।